कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा पार्टी का हाथ, बीजेपी में हुई शामिल, क्या बोली सविता पाण्डेय | Savita Pandey Join BJP

2022-02-07 25

इस बार यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लगातर झटका लग रहा है.... पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही पार्टी छोड़कर बीजेपी या सपा में शामिल हो चुके हैं....तो इनमे से कई ने तो उम्मीदवार घोषित होने के पार्टी छोड़ दिया है... इसी क्रम में एक और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा हुआ है...जी हां तरबगंज की कांग्रेस प्रत्याशी सविता पांडेय ने हाथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है।